Congress leader Kamal Nath addressed a public meeting during an event on Friday. In his speech, Kamal Nath compared the leading parties of India, Bharatiya Janata Party (BJP) and Congress. He said, “What is Congress’s DNA? Congress has constitution, it has policy and it has clear motive. This is the difference between us and BJP. They can give speech, converse, but their DNA is faulty. That is what we have to show the public.”
मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने बीजेपी के डीएनए पर सवाल उठाया और कहा कि उनके डीएनए में खोट है. कमलनाथ ने अपनी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के डीएनएन में अंतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति है. संविधान है, नीयत है, वे बोल सकते हैं, बात कर सकते हैं, भाषण दे सकते हैं, उनके (भाजपा) डीएनए में खोट है. आगे उन्होंने कहा कि इस बात को हमें जनता तक पहुंचाना है.